वृक्ष ही हमारा भविष्य तय करेंगे : डॉ. शिवप्रताप सिंह

– हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 27 जुलाई। नवांकुर संस्था चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिंड द्वारा मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का आयोजन शहर के सब्जी मण्डी स्थित राजेन्द्र पार्क में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी को बढावा देना रहा।
इस अवसर पर नवांकुर युवाओं, सखी मण्डलों तथा स्थानीय महिलाओं ने मिलकर हरियाली का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष सरोज बघेल ने सभी महिलाओं को वृक्ष वितरित किए। कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण अभियान, जागरूकता सत्र एवं प्रेरणादायक वक्तव्यों का आयोजन किया गया, जिनमें पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और उसके लाभों पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग की योग गुरु मधु दीक्षित दीदी ने महिलाओं के साथ झूला झूलते हुए मेहंदी प्रतियोगिता एवं श्रावण गीतों का गायन किया, तत्पश्चात प्रतिभागियों पुस्तकें स्वल्पहार वितरित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी सुनील दुबे ने कहा कि हरियाली महोत्सव पर हरी का प्रसाद मानते हुए आजन्म सब लोग संकल्प लेते है कि पर्यावरण की शुद्धता जीवन से है इसीलिए हम सभी लोग भी अपने अपने घर एक पद जरूर लगाएंगे। जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर समिति के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला एवं युवा नेतृत्व में ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि वृक्ष ही हमारा भविष्य तय करेंगे। समिति के अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में सभी सहभागी एवं सहयोगी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हरियाली और स्वच्छता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हम जन अभियान परिषद के साथ मिलकर इस प्रकार का प्रेरक आयोजन कर पाए। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार कार्य करने एवं समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर नीरज सिंह, जितेन्द्र यादव, हिम्मत सिंह हरिऔध, अंकित दुबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।