भिण्ड, 27 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में एक तरफ तो नशामुक्ति अभियान चला रहे हैं और आमजन को जागरूक करने के लिए लाखों रुपए खर्च करके इस अभियान का प्रचार प्रसार कर रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ अपने ही कार्यकर्ताओं और नेताओं को नशा करने की खुले छूट भी दे रहे हैं। इससे स्पष्ट है भाजपा का नशामुक्ति अभियान सिर्फ एक छलावा है। ये आरोप जिला कांग्रेस के महामंत्री विवेक पचौरी ने लगाए।
पचौरी ने भिण्ड के युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह के दिल्ली में शराब के नशे में किए गए हाई वोल्टेज ड्रामा पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाजपा का शराब प्रेम और दोहरा चरित्र है। शराब बंदी और नशा मुक्ति को लेकर बीजेपी का जन जागरण अभियान महज दिखावा है, जो प्रदेश की जनता के सामने आ रहा है। जब प्रदेश सरकार के वरिष्ठ नेता और मुखिया स्वयं नशा मुक्ति का आह्वान कर रहे हैं। ऐसे में नशा मुक्ति अभियान सिर्फ ढकोसला ही साबित होगा।