तिघरा जलाशय के समीप सफल युवा मण्डल ने रोपे पौधे

ग्वालियर, 15 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले में हो रहे प्रयासों में जन अभियान परिषद से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मण्डल जैसे संगठन भी सहभागिता निभा रहे हैं। सफल युवा मण्डल द्वारा मंगलवार को तिघरा जलाशय के समीप विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। पौधरोपण कार्यक्रम में समाजसेवी महेश कुशवाह एवं सफल युवा मण्डल के अध्यक्ष अरविन्द कुशवाह ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर पौधारोपण, जल संरक्षण और स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में तिघरा के सरपंच दशरथ सिंह यादव, भयपुरा के सरपंच राजू कुशवाह व मण्डल अध्यक्ष आकाश भदौरिया प्रमुख रूप से शामिल हुए। सफल युवा मण्डल के इस आयोजन में बडी संख्या में युवाओं और ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केवल पौधे रोपने ही नहीं बल्कि उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी सभी ने लिया।