महापंचायत : यादव समाज ब्राह्मणों से नहीं कराएगा कोई भी धार्मिक कार्य

भिण्ड, 14 अप्रैल। मौ तहसील के निकटवर्ती ग्राम बडेरा भूटा में कालिका मन्दिर पर चार जुलाई को कथा वाचक राधा यादव का कार्यक्रम तय था और कथा स्थल पर पहुंचने के बाद उनसे कथा कराने से इनकार करने से यादव समाज ने मौ में टेकरी मन्दिर पर पंचायत बुलाकर इस पर प्रतिकार किया। महापंचायत में इसे जातीय अपमान बताकर निर्णय लिया कि आगे से यादव समाज ब्राह्मणों से कोई धार्मिक कार्य नहीं कराएंगे। इसमें कथावाचक सहित अन्य सभी धार्मिक मांगलिक कार्य शामिल हैं।
समाज ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि आज से ही पूजा एवं वैदिक कार्यक्रम अपने समाज के लोगों से ही कराएंगे। यह भी तय किया गया कि कोई व्यक्ति यादव समाज यादव समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों से कार्यक्रम करवाता है तो उसके खिलाफ भी दण्डात्मक कार्रवाई कर जुर्माना लगाया जाएगा।
कथावाचन के लिए बुलाकर कर दिया मना
महा पंचायत में शामिल अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आचार्य रणविजय सिंह यादव ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों ने हमारी बहिन राधा यादव को बिना कोई वजह बताए उनसे कथा कराने से मना कर दिया और मदन मोहन शर्मा से कथा वाचन करवाया, जो जातीय अपमान है। जिसे समाज कभी भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे उन लोगों से पारिवारिक संबंध रहेंगे। इसमें हमारे उन लोगों से कोई मतभेद नहीं हैं लेकिन अपने धार्मिक कार्यक्रम अपने समाज के लोगों से ही कराएंगे, इनमें किसी ब्राह्मण को नहीं बुलाएंगे। धार्मिक कार्यों में भागवत कथा एवं पौराणिक के विविध कार्यक्रम शामिल हैं। नगर परिषद मौ के पूर्व अध्यक्ष मर्याद सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, सोनपाल यादव, पार्षद गोविन्द सिंह यादव खैरटिया, प्रमोद, अजब सिंह यादव, नीटू यादव, देवेन्द्र सिंह सहित अन्य कई लोगो ने अपने विचार रखे।