लहार एवं अकोड़ा में युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के लहार एवं ऊमरी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को सुरेश कुमार पुत्र प्रभुदयाल श्रीवास उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्र.15 लहार ने सूचना दी कि गुरुवार की शाम को उसके बड़े भाई बृजेश श्रीवास उम्र 37 वर्ष न घर के कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर ऊमरी थाना पुलिस को वार्ड क्र.पांच अकोड़ा निवासी देवेन्द्र पुत्र रामअवतार जाटव उम्र 28 साल ने सूचना दी कि उसके बड़े भाई धर्मेन्द्र जाटव उम्र 35 साल ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अंत:परीक्षण के लिए भेजकर विवेचना शुरू कर दी है।