ग्वालियर, 11 जुलाई। हाथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र में कार्यरत जिले की प्राथमिक बुनकर सहकारी समितियों, स्वसहायता समूहों, उद्यमियों एवं व्यक्तिगत बुनकर व शिल्पियों को कौशल एवं तकनीकी विकास योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराने के लिए 20 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। राज्य शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इस योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति एवं अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है। विस्तृत जानकारी के लिए 23 ओल्ड खेड़ापति कॉलोनी में संचालित सहायक संचालक जिला हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।