दुर्घटनाओं में दो लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 06 जुलाई। जिले के मौ एवं ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी कल्लू पुत्र रामदास सेन उम्र 50 साल निवासी खटीक मोहल्ला मौ ने बताया कि शुक्रवार की शाम को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी झण्डु मोहल्ला मौ में कार चालक कुलदीप यादव निवासी झण्डु मोहल्ला वार्ड क्र.9 मौ ने तेजी व लापरवाही से कार चलाकर उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी संजीव पुत्र राजवीर दोहरे उम्र 29 साल निवासी ग्राम विद्यापुरा, थाना सहसो, जिला इटावा उप्र ने पुलिस को बताया कि गत 27 जून को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम अकहा में ट्रेक्टर चालक सौरभ यादव निवासी ग्राम मोतीपुरा ने तेजी व लापरवाही से ट्रेक्टर चलाते उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में उपचार रत था। इलाज पूर्ण होने के बाद शिकायत दर्ज कराई है।