पंचायत उपनिर्वाचन 2025 (पूर्वाद्र्ध) हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

– संबंधित नोडल अधिकारी सौंपे निर्वाचन कार्यों को अपने अधीनस्थ स्टाफ से सहयोग लेकर कार्य संपन्न कराएंगे

भिण्ड, 02 जुलाई। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग का पत्र 26 जून द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (पूर्वाद्र्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने उक्त निर्वाचन से संबंधित कार्रवाईयों को समय-सीमा में संपन्न कराए जाने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने निर्देशित कर कहा है कि संबंधित नोडल अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को अपने अधीनस्थ स्टाफ से सहयोग लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं। जिन नोडल अधिकारियों को नियुक्ति की गई है उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे को मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन एवं सेंस, अपर कलेक्टर भिण्ड एलके पाण्डेय को कानून एवं व्यवस्था तथा आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भिण्ड अखिलेश शर्मा को मतदान दल गठन, प्रशिक्षण एवं परिवहन प्रबंधन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड पवन तिवारी को शिकायतों की मॉनीटरिंग, वरिष्ठ लेखा अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड दिनेश कुमार ओझा को सांख्यकीय आंकडों का प्रबंधन एवं व्यय लेखा, पीआरओ जनसंपर्क भिण्ड पुष्पराज सिंह को मीडिया मैनेजमेंट, जिला पेंशन अधिकारी भिण्ड को मतपत्रों का प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन एवं निगरानी मानदेय, जिला प्रबंधक लोकसेवा प्रबंधन भिण्ड भानु प्रजापति कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन, अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड मोहम्मद रज्जाक खान एवं पशु चिकित्सक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड गिर्राज तिवारी को सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी भिण्ड दीप्ती यादव को आईटी प्रबंधन, अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड मोहम्मद रज्जाक खान को रूट चार्ट/ जोन चार्ट, जिला आबकारी अधिकारी भिण्ड महेश गौर को प्रेक्षक व्यवस्था, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मतगणना प्रबंधन, प्रबंधक ई-गवर्नेंस भिण्ड सौरभ उपाध्याय को आयोग के पोर्टल आईईएमएस के समस्त कार्य एवं आईपीआईएस में ऑनलाइन प्रविष्ठि (ऑनलाइन) हेल्पडेस्क, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड विपिन सोनकर को स्ट्रांगरूम व्यवस्था (समस्त), कार्यपालन यंत्री जल संसाधन भिण्ड आरएन शर्मा को ईव्हीएम प्रबंधन का कार्य सौंपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।