– श्रेष्ठ 3 ‘लोगो’ को किया जायेगा पुरस्कृत
ग्वालियर, 2 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत संचालित मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (एमपीयूडीसी) ने क्रिएटिव इनिशिएटिव का शुभारंभ करते हुए एक शानदार ‘लोगो’ डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह पहल ‘माय गोव’ पोर्टल के माध्यम से जन-भागीदारी को प्रेरित करने और कंपनी की शहरी सुधार योजनाओं, शहरों में सीवरेज, जलापूर्ति और अन्य अधोसंरचना से जुडे कार्यों के प्रति जागरुकता व पहचान को बढावा देने के लिए की गई है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आम नागरिकों को द्धह्लह्लश्चह्य://द्वश्च.द्व4द्दश1.द्बठ्ठ/ पोर्टल पर अपना मौलिक डिजाइन छ्वक्कत्र/ क्कहृत्र फॉर्मेट में अपलोड करना होगा। एमपीयूडीसी द्वारा चयनित विजेताओं के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है, जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए, द्वितीय 5 हजार और तृतीय स्थान के लिए 2 हजार 500 रुपए की नगद राशि शामिल है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि 31 जुलाई शाम 5 बजे तक तय की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से एमपीयूडीसी का उद्देश्य न केवल एक आकर्षक ब्राण्ड पहचान स्थापित करना है, बल्कि यह दर्शाना भी है कि कंपनी किस प्रकार जल प्रदाय परियोजना, सीवरेज परियोजना और नगरों से जुडे अधोसंरचना विकास कार्य करने के लिए कार्यरत है।