– अम्हलेहडी गांव की घटना, बाजार से खरीदे घी में मिलावट की आशंका
भिण्ड, 01 जुलाई। जिले के बरोही थाना क्षेत्र के अम्लेहडी गांव में सोमवार शाम एक धार्मिक आयोजन में प्रसाद के रूप में बंटे पुए खाने से आधा सैकडा से अधिक लोग बीमार हो गए। 15 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, शेष को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अम्लेहडी गांव निवासी राधाकृष्ण तोमर ने अपने 11 माह के बेटे जन्मदिन के मौके पर सोमवार को पूजा का आयोजन किया था। इसके लिए पुए प्रसाद के रूप में गांव में बांटे गए। प्रसाद खाने के कुछ घंटे बाद गांव के लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। बताया गया है कि पुए शहर के बंगला बाजार स्थित वद्र्धमान किराना स्टोर से 400 रुपए प्रति किलो के भाव से खरीदे गए आयशा ब्रांड घी में तैयार किए गए थे। सूचना मिलते ही सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव स्वास्थ्य अमले के साथ सोमवार की रात में मौके पर पहुंचे। सभी मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिनमें से 15 लोगों को भर्ती कराया गया तथा अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। अब सभी की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। लोगों ने प्रसाद बनाने के लिए उपयोग किए गए घी में मिलावट की संभावना जताई तो उन्होंने घी और प्रसाद की सैंपल करवाई तथा फूड सेफ्टी टीम को दुकान पर जांच के निर्देश दिए गए।
बंद मिली दुकान की सील
मंगलवार को फूड सेफ्टी अधिकारी रीना बंसल जब टीम के साथ संबंधित किराना स्टोर पहुंचीं तो दुकान बंद मिली और संचालक नीरज जैन भी नहीं मिला। टीम ने दुकान को मौके पर ही सील कर दिया। घी के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे जाएंगे। फूड सेफ्टी अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि बाजार में नकली घी बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है:
‘‘मौके से पुए, घी और पूडों के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। लैब रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। गांव में तीन दिन तक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। शिकायत के बाद किराना दुकान का मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया है।’’
डॉ. जेएस यादव, सीएमएचओ भिण्ड