ग्वालियर, 02 जून। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम के तहत सोमवार को एक सैकडा से अधिक लोगों ने एसी का उपयोग न करने की शपथ ली।
दरअसल ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एयर कंडीशनर (एसी) के अत्याधिक उपयोग से बडे पैमाने पर हो रहे कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान के प्रति शहर वासियों को जागरूक करने के लिए गत एक जून से एक माह के लिए एसी (एयर कंडीशनर) की सुविधा का उपयोग न करने का संकल्प लिया है। उन्होंने शहर वासियों को वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण के प्रति सजग करने के लिए स्वयं एक माह तक ई-स्कूटी से चलने का फैसला भी लिया है। साथ ही शहर वासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुनीत पहल में शामिल होकर अपने शहर को प्रदूषण मुक्त व साफ-सुथरा बनाने के लिए आगे आएं। ऊर्जा मंत्री की इस पहल पर सोमवार को एक सैकडा से अधिक लोगों ने प्रतिदिन कम से कम एक घण्टे के लिए एसी, कूलर की सुविधा त्यागने की शपथ लेते हुए ऊर्जा मंत्री तोमर की मुहिम को अपना समर्थन दिया है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आव्हान पर स्वेच्छा से एसी सुविधा का त्याग करने वालों में पंकज सिंह नरवरिया, केशव बाथम, मेवालाल आर्य, पन्नालाल खिरया, लीलाधर कुशवाह, असलम खान नेताजी, अकील खान, जावेद मोहम्मद, सरवर खान उर्फ सोनू, फरीद कुरैशी, शैलू चौहान, रविसिंह तोमर, शब्बीर खान, इंद्रपाल, रघु भदौरिया, नरेन्द्र सिंह सेंगर, अशोक शर्मा, देवेन्द्र सिंह राठौर, दीपक गौड, ध्रुव गौतम, ब्रजराज सिंह तोमर, अजीत किरार, जावेद अली (गपलू), मुबीन खान, अजय सिंह सेंगर, राजेश सिंह भदौरिया, डॉ. शुभेन्द्र यादव, विशन सिंह बैस, राजू सिकरवार, सर्वेश भदौरिया, मुनुआ राजावत, सरदार सिंह, राजू पाल, बाहिद खान, रामअवतार बैस, सुरेन्द्र चौहान, छोटू सेंगर, पंजाब यादव आदि शामिल हैं।