ग्वालियर, 02 जून। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा लघु उद्योग भारती संस्था के सहयोग से 4 जून को उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार विषय पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस दिन यह कार्यशाला दोपहर 2 बजे औद्योगिक क्षेत्र महाराजपुरा के सामने भिण्ड रोड पर स्थित होटल रॉयल क्लास में रखी गई है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र केएस सोलंकी ने बताया कि कार्यशाला में सरकार की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पॉलिसी, आईपीआर व जैम, लीन मैनेजमेंट एवं जेड सर्टिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमियों को बताया जाएगा कि उद्योगों के विस्तार के लिए कार्य प्रणाली में किस प्रकार के सुधार करें, जिससे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदण्डों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के उत्पादों का निर्माण हो।