चोरी के माल सहित आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 02 जून। जिले की डबरा देहात थाना पुलिस ने दो चोरियों का पर्दाफाश कर आरोपी को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोडी सोने की टॉक्स, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की करधोनी, एक जोडी पायल, दो जोडी तोडिया एवं पांच हजार रुपए नगद जब्त किए है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों व नकबजनों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी देहात निरंजन शर्मा ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के आरोपियों की पतारसी कर माल मशरूका की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर ने थाना बल की टीम का अपराध क्र.150/25 धारा 331, 305 बीएनएस के प्रकरण में चोरी गए माल मशरूका की बरामदगी कर आरोपी को पकडने हेतु लगाया गया। उक्त चोरी की घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर से एक संदेही को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में स्वयं को चक फाटक थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदेही से उक्त चोरी के प्रकरण में गहनता से पूछताछ की तो उसने तीन मई को ग्राम महाराजपुर में एक घर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक जोडी सोने की टॉक्स, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी की करधोनी, एक जोडी पायल, दो जोडी तोडिया एवं पांच हजार रुपए नगद विधिवत जब्त किए गए। आरोपी से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 12 अप्रैल 2025 को ग्राम सालवई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से रात में ताला तोड कर दो मॉनिटर तथा खेल सामग्री चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से स्कूल से चोरी किया मॉनिटर और खेल सामग्री से संबंध में पूछताछ करने पर उसने उक्त सामान को फेरी वाले कबाडी को बेचना बताया। आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुपए नगद जब्त किए गए। आरोपी को थाना डबरा देहात से पृथक-पृथक अपराध क्र.150/25 धारा 331, 305 बीएनएस तथा अपराध क्र.102/25 के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञात रहे कि फरियादी धर्मेन्द्र साहू निवासी ग्राम महाराजपुर ग्वालियर ने थाना डबरा देहात में शिकायत की थी कि 2-3 मई की दरम्यानी रात्रि को उसके घर में रखी अलमारी का ताला तोडकर सोने चंादी के जेबरात चोरी करके ले गया है। इसी प्रकार 12 अप्रैल को ग्राम सालवई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय से रात में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोडकर दो मॉनिटर तथा खेल सामग्री चोरी करके ले गया था, जिसमें थाना डबरा देहात में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा देहात निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सउनि नंदकिशोर झा, प्रधान आरक्षक हेमंत यादव, आरक्षक आकाश शर्मा, देवेन्द्र अहिरवार, विकास गौड, चालक राघवेन्द्र यादव, सैनिक अंकुर भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।