संभागीय आईटीआई में प्रवेश लेने का एक और अवसर

– आवेदन अब 16 जून तक कराए जा सकते हैं ऑनलाइन पंजीयन
– आईटीआई में 23 तकनीकी ट्रेड हैं संचालित, महिलाओं के लिए आरक्षित हैं 35 प्रतिशत सीटें

ग्वालियर, 02 जून। ग्वालियर में बिरलानगर स्थित शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईआईटी में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने कंप्यूटर या एंड्रॉयड मोबाइल फोन अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों के माध्यम से विभाग के पोर्टल पर अब 16 जून तक अपना पंजीयन व च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले इसके लिए 31 मई अंतिम तिथि निर्धारित थी। संभागीय आईटीआई में 23 व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। संभागीय आईटीआई में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य एमके आर्य ने बताया कि आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी पंजीयन उपरांत संस्थाओं तथा व्यवसायों के क्रम का चयन 16 जून तक कर सकेंगे। आईटीआई में प्रवेश के लिए ट्रेड के अनुसार आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना पंजीयन करा सकते हैं। प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आईटीआई में व आरके गुप्ता (मोबाइल नं.6264605679) पर संपर्क किया जा सकता है।
छात्रावास सहित अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध
संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास में पढाई व संपूर्ण परिसर में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। न्यूनतम दर पर वाईफाई युक्त होस्टल की सुविधा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। साथ ही संस्था के विद्यार्थियों को शासन की विभिन्न छात्रवृत्तियां भी मिलती हैं। संभागीय आईटीआई में सीएनसी एण्ड अपग्रेडेड मशीनरी उपलब्ध है। ऑन जॉब ट्रेनिंग, एनसीसी के बी व सी सर्टिफिकेट का प्रावधान है। समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से कैम्पस प्लेसमेंट भी कराए जाते हैं।
संभागीय आईटीआई में यह ट्रेड हैं संचालित
संभागीय आईटीआई में 23 व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित हैं। जिनमें कोपा, ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइन, फिटर, फाउण्ड्रीमैन, एससीव्हीटी, मशीनिस्ट, मैकेनिक (ट्रैक्टर), मैकेनिक डीजल, आरएसी, स्विंग टेक्नोलॉजी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी एवं हिन्दी, सर्वेयर, टर्नर, वेल्डर, ओएसीसीओ, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल), मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा दृष्टि बाधित 100 प्रतिशत एवं ड्रेस मेकिंग शामिल हैं।