ग्वालियर, 31 मई। जिले की चीनौर थाना पुलिस ने क्षेत्रातंर्गत देशी कट्टे से जानलेवा फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी परमाल बाल्मीक निवासी ग्राम दौनीमठ चीनौर ने थाने में शिकातय की कि 26 मई को उसके दोनों लडकों का मण्डप था, जिससे घर पर रिश्तेदार आए हुए थे। रात्रि करीब 11 बजे मैं व मेरे मामा का लडका अभितन घर के बाहर सडक पर खडे थे, तभी मेरे छोटे भाई के साडू का लडका आया और अभितन को गालियां देने लगा, अभितन ने गाली देने से मना किया तो उसने अभितन को जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया, गोली अभितन के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया है।
मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा को थाना चीनौर पुलिस की टीम से प्रकरण में वांछित आरोपी को पकडवाने हेतु निर्देशित किया। एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनौर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने थाना बल की टीम को आरोपी को पकडने हेतु लगाया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने उक्त आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए। शनिवार को पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी छीमक तिराहा पर देखा गया है। सूचना पर से पुलिस टीम ने छीमक तिराहे पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम बन्हेरी थाना भितरवार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। संदिग्ध से उक्त प्रकरण के संबंध में गहनता से पूछताछ की तो उसने घटना कारित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा विधिवत जब्त किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चीनौर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक विनय विजावर, बागीश यादव, भूपेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।