घर से गायब हुए किशोर को बिलौआ पुलिस ने किया दस्तयाब

ग्वालियर, 30 मई। जिले की बिलौआ थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुरुकृपा क्रेशर मार्केट से गायब हुए 15 वर्षीय किशोर को सकुशल दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोर अपने दोस्तों के साथ जडी-बूटी बेचने नेपाल पहुंच गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशानुसार जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी पूरन सिंह पारदी निवासी ग्राम गंगापुर ने थाना बिलौआ में शिकायत की थी कि उसका लडका कमलेश गुरुकृपा क्रेशर पर मजदूरी करता है तथा उससे छोटा लडका अजय उम्र 15 साल का उसे रोजाना की तरह 20 मई को सुबह करीब 10 बजे अपने घर से गुरुकृपा क्रेशर पर खाना देने गया था, तो मेरे लडके कमलेश पारदी ने उसे वेतन के 14 हजार रुपए घर पर देने के लिए दे दिए। उसके बाद लडका अजय क्रेशर से घर की कहकर निकल आया था। लेकिन जब वह शाम पांच बजे तक घर नहीं आया तो हमने क्रेशर पर फोन करके पता किया, तो पता चला कि वह तो खाना देकर निकल गया था। उसके बाद हम लोगों ने क्रेशर एवं आस-पास के गांव में तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे लडके को बहला फुसलाकर ले गया है।
उक्त गुमशुदा किशोर की दस्तयाबी हेतु थाना बिलौआ पुलिस की एक टीमग ठित की गई। डीएसपी ग्रामीण ग्वालियर चन्द्रभान सिंह चडार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन ने पुलिस की टीम को अपराध क्र.67/25 धारा 137(2) बीएनएस में अपहृत किशोर अजय की पतारसी कर दस्तयाबी हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम ने रिश्तेदारों एवं संदेहियों तथा दोस्तों से पूछताछ की एवं उक्त किशोर की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए, तो पता चला कि उक्त किशोर अपने दोस्तों के साथ जडी-बूटी बेचने नेपाल पहुंच गया है। जिस पर थाना बिलौआ पुलिस ने उसके माता-पिता के माध्यम से शुक्रवार को दस्तयाब किया। परिजनों ने अपने लडके के मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए थाना बिलौआ पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
किशोर को दस्तयाब करने में थाना प्रभारी बिलौआ निरीक्षक इला टण्डन एवं उनकी टीम से उपनिरीक्षक राजवीर सिंह यादव, सउनि सुदीप सिंह पमार एवं सुरेश कुमार सरवैया, आरक्षक संजीव, धर्मेन्द्र, आसना शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।