– शहर के भवानीपुरा में 21 मई को हुआ था झगडा, इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत
भिण्ड, 30 मई। शहर के भवानीपुरा में 21 मई की शाम मारपीट से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। इसके बाद उसके परिजनों ने शव को भिण्ड लाकर एसपी ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। परिजनों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी करते हुए आरापियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की। मौके पर देहात, सिटी कोतवाली, फूफ और बरोही थानों का पुलिस बल तैनात किया गया।
जानकारी के मुताबिक भिण्ड शहर के भवानीपुरा में 21 मई की शाम करीब पांच बजे छह लोगों ने सफाई कर्मचारी राजू वाल्मीकि उम्र 50 साल पर लोहे के सरिए और लाठियों से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल राजू को ग्वालियर रैफर किया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र अजीत बाल्मीकि ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि रंजीत, धर्मवीर, रणवीर, विकास और विवेक बाल्मीकि अवैध हथियार, शराब और सट्टे का कारोबार करते हैं। आरोप है कि पुलिस थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने इनसे सांठ-गांठ कर एफआईआर में सिर्फ एक आरोपी रंजीत का नाम लिखा, बांकी नाम जान-बूझकर नहीं जोडे।
एसपी डॉ. असित यादव से मृतक के परिवार जनों ने मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। देहात थाना पुलिस को जांच सौंपी गई है। कॉल डिटेल खंगालने और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया।
अवैध कारोबार करते हैं आरोपी
फरियादी अजीत बाल्मीकि ने कहा कि भवानीपुरा में आरोपियों ने अवैध कब्जा कर रखे मकानों में हथियार और अवैध शराब का धंधा चला रखा है। प्रशासन से मांग है कि इन मकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाए। साथ ही घटना में शामिल सभी आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धाराओं में केस दर्ज किए जाने और उन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।