जमीन देखने गए युवक पर फायरिंग, पुलिस ने चार आरोपियों को पकडा

– मारपीट की, बाइक तोडी और दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर, 30 मई। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में 11 मई को जमीन देखने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक को पहले गालियां दी, फिर कट्ट और बंदूक से हवाई फायर किए गए और उसके साथ मारपीट कर मोटर साइकिल तोड दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चारों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी आकाश भदौरिया निवासी एच ब्लॉक, शताब्दीपुरम, डीडी नगर ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 11 मई की सुबह करीब 11:30 बजे वह अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एच.एल.8260 से जमीन देखने के लिए चकरायपुरा रोड, सुसेरा कोठी गया था। तभी वहां बोलेरो गाडी क्र. एम.पी.07 जेड.पी.7558 से चार युवक पहुंचे जिनकी पहचान हद्दू उर्फ सौरव गुर्जर (निवासी जनकपुर), अरविंद कंसाना (निवासी महाराजपुरा), गब्बर जाटव (निवासी सुसेरा कोठी) और मुकेश गुर्जर के रूप में हुई। जैसे ही आकाश ने जमीन देखनी शुरू की, आरोपियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि ये जमीन हमारी है, खरीदनी है तो हमें पैसे देने पडेंगे, वरना तुम्हारी और रामदुलारे की ऐसी-तैसी कर देंगे। इसके बाद आरोपियों ने कट्टे और बंदूकों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी और आकाश के साथ मारपीट की। उसकी मोटर साइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बोलेरो गाडी में बैठकर फरार हो गए। पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल कर ली है। पुलिस ने उनके पास से कट्टा, बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं, जिन्हें घटना के दौरान उपयोग किया गया था।