ग्वालियर, 29 मई। अभावों से उबरकर आत्मनिर्भर बनने तक का सफर बयां करते हुए रेखा कहती हैं कि सरकार द्वारा संचालित आजीविका मिशन ने मुझे एक बार नहीं बार-बार सहारा दिया है। मिशन की बदौलत ही हम आर्थिक कठिनाईयों से उबरने में सफल हुए हैं। अब हमें आमदनी का स्थाई जरिया मिल गया है और हमारा परिवार खुशहाली के साथ जिंदगी बसर कर रहा है।
ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील के ग्राम गोहिंदा में रेखा सेन अपने परिवार के साथ रहती हैं। वे बताती हैं कि जब तक हम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से नहीं जुडे थे। तब तक मेरा एवं मेरे परिवार का जीवन बडी कठिनाई में गुजरा। गांव में गठित हुए भूमि आजीविका स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद सबसे पहले मैंने सिलाई सेंटर के लिए 20 हजार रुपए समूह से लिए। सिलाई सेंटर से मुझे 4 हजार रुपए प्रतिमाह आमदनी मिलने लगी और धीरे-धीरे ब्याज सहित हमने ऋण की राशि चुकता कर दी। रेखा बताती हैं कि इसके बाद भैंस पालन के लिए समूह से मुझे 60 हजार रुपए मिले। इससे मेरे बच्चों को दूध-घी तो मिला ही, साथ ही लगभग 700 रुपए प्रतिमाह आमदनी भी होने लगी। आमदनी बढी तो हमने 60 हजार रुपए भी ब्याज समेत चुकता कर दिए। एक दिन मेरे पति ने इच्छा जताई कि कहीं से पैसों का इंतजाम हो जाए तो मैं सैलून की दुकान खोल लूं। मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि आप चिंता न करें, पैसे का इंतजाम हम करेंगे। आजीविका मिशन के समूह ने एक बार मुझे फिर से सहारा दिया। समूह से एक लाख रुपए का ऋण लेकर मैंने अपने पति की तमन्ना पूरी कर दी। सैलून की दुकान से औसतन 10 हजार रुपए प्रतिमाह की आय होने लगी है, जिससे मेरे परिवार की गाडी अब आराम से चल रही है।
आजीविका मिशन के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए रेखा बोलीं कि यह मिशन महिला सशक्तिकरण की नई इबारत लिख रहा है। ग्रामीण आजीविका मिशन शुरू करने के लिए स्व-सहायता समूहों से जुडी दीदियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति सदैव आभारी रहेंगीं।