रेलवे ओवर ब्रिज पर दो पहियों पर चलाया ऑटो, वीडियो वायरल

ग्वालियर, 29 मई। ग्वालियर में रेलवे ओवर ब्रिज पर एक ऑटो ड्राइवर का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में ड्राइवर अपनी मस्ती में ऑटो को दो पहियों पर चलाते हुए नजर आ रहा है। यह स्टंट न केवल उसकी बल्कि पुल पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की जान के लिए भी खतरा बना हुआ था। ऑटो में पीछे बैठा एक युवक आधा बाहर निकलकर चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस खतरनाक करतब का वीडियो एक अन्य ऑटो में बैठे युवकों ने शूट किया। वीडियो गुरुवार को सामने आया है, जबकि यह घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है।
घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरीशंकरपुरम कॉलोनी के पास बने नवनिर्मित नीडम आरओबी ब्रिज की है। ऑटो क्र. एम.पी.07 जेड.यू.5035 का ड्राइवर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उडाते हुए ऑटो को दो पहियों पर चलाकर स्टंट कर रहा था। खास बात यह है कि जब यह स्टंट हो रहा था, उसी समय ब्रिज पर अन्य वाहन जैसे कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली और दोपहिया वाहन भी गुजर रहे थे। अगर ऑटो थोडा भी अनबैलेंस होता, तो बडा हादसा हो सकता था।
ड्राइवर की तलाश जारी
फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। झांसी रोड थाना प्रभारी अवधेश कुशवाहा ने बताया कि जल्द ही ड्राइवर की गिरफ्तारी की जाएगी।