– कांग्रेस समन्वय समिति की मासिक बैठक में जनहित के मुद्दों पर हुई चर्चा
ग्वालियर, 29 मई। शहर जिला कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों एवं आंदोलनों की रूपरेखा तय की गई। इसके साथ ही जनता से जुडे ज्वलंत मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, बिजली, पानी की समस्याए, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं की कमी आदि पर व्यापक चर्चा एवं 30 मई को जबलपुर रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने पर चर्चा की गई।
समन्वय समिति बैठक में सभी सदस्यों ने चर्चा की कि कांग्रेस हमेशा से जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देती रही है। आज भी जब आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी, बिजली-पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है, तब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके हक के लिए आवाज बुलंद करें। आने वाले समय में इन मुद्दों पर हम जनजागरण अभियान चलाएंगे और जरूरत पडी तो आंदोलन भी करेंगे। हमारा उद्देश्य केवल विरोध करना नहीं, बल्कि जनता को उसका हक दिलाना है, कंाग्रेस संगठन जमीनी स्तर तक बहुत मजबूत है और हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के बीच जाकर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को लेकर जाएंगे। हम हर वार्ड, हर गली, हर मोहल्ले तक पहुंच बनाएंगे और जनता की समस्याओं को भाजपा की गूंगी-बहरी सरकार के कानों तक पहुंचाकर जनता को उसका हक दिलाएंगे साथ ही मतदाता सूची पुर्निरिक्षण के कार्य को आगामी समय में और गतिशीलता से करने पर सहमति बनी।
बैठक में पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला, विधायक सहाब सिंह गुर्जर, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, दशरथ सिंह, पूर्व विधायक राधेलाल बघेल, संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, हरिओम शर्मा, संजय सिंह राठौर, प्रभूदयाल जौहरे, सुरेन्द्र यादव, रविन्द्र सिंह चौहान, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र गुर्जर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनू परिहार, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश खान, मुनेन्द्र भदौरिया, अनूप शिवहरे, देवेन्द्र सिंह चौहान, राजेश बाबू, महादेव अपोरिया, अब्दुल हमीद पप्पू, अनिरुद्ध सिंह तोमर, मनोज देवपुरिया, राधाकृष्ण, महेन्द्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।