गायब हुए चार वर्षीय बालक को देहात पुलिस ने ढूंढ निकाला

बलरामदीक्षित

भिण्ड 12 मई:- शास्त्री नगर भिण्ड से एक चार वर्षीय बालक सोमवार को सुबह करीब 10 बजे लापता होने की सूचना थाना देहात में प्राप्त होने पर थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालक के गुम होने की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देश पर देहात थाना प्रभारी ने बालक की तलाश हेतु एसआई बलराम सिंह यादव एवं प्रमोद तोमर के साथ आरक्षक अनुज छारी, आदित्य चौहान एवं ज्ञानेन्द्र मिश्रा को रवाना कर स्वयं तलाश में जुट गए। पुलिस टीम ने बालक की तलाश घर के आस-पास एवं संदिग्ध स्थानों पर चल फीर कर पूछताछ की तथा सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए बालक को 3 घण्टे के अंदर राजपूत नगर में सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस द्वारा राजपूत नगर में बालक के परिजनों को बुलाकर पहचान कराई तो बालक के परिजनों ने अपने बच्चे को देखते ही गले से लगा लिया और खुशी के आंशू निकल आए। बालक ने पूछताछ पर रास्ता भटकने पर चले जाना बताया। पुलिस द्वारा बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।