ग्वालियर, 12 मई। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर ग्वालियर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की सघन जांच का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने विभिन्न डेयरियों का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा विभाग के सतीश कुमार शर्मा ने शिंदे की छावनी स्थित श्रीकृष्णा डेयरी का निरीक्षण कर दूध, दही एवं घी के नमूने लिए। इसी प्रकार सतीश कुमार धाकड ने शिंदे की छावनी स्थित बालाजी डेयरी का निरीक्षण कर दूध एवं दही के नमूने लिए। इसके साथ ही बृजेश कुमार शिरोमणि ने गेंडे वाली सडक स्थित फर्म शिव डेयरी का निरीक्षण कर दूध एवं दही के नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा लिए गए नमूनों की जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजी जाएगी। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।