– ग्राम बरौआ में विधायक ने भूमिपूजन कर सडक निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
ग्वालियर, 10 मई। हर वर्ग को लाभान्वित करना सबसे बडी प्राथमिकता है। सरकार की मंशानुरूप लोगों को आसानी से मूलभूत सुविधाएं मिलें इसके लिए मेरा हर संभव प्रयास जारी रहेगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने बरौआ गांव में सडक निर्माण का शुभारंभ करते हुए कही। शनिवार को नगर के समीप स्थित विकासखंड के ग्राम बरौआ में चरखा मार्ग कोमल सिंह के मकान से मचला बाबा के आगे तक 46 लाख की राशि से प्रस्तावित सडक का निर्माण क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर ने शुरू कराया। समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में विधायक राठौर ने भूमिपूजन कर इस सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली सडक और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। ग्रामीणों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कई गांवों में सडक निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिनका कार्य भी जल्द शुरू होगा। वहीं इस दौरान विधायक राठौर ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र रावत, सरपंच मेघसिंह रावत, भाजपा नेता सुरेश उपाध्याय, उदयभान सिंह रावत, बिजेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्र चौधरी, गजब सिंह रावत, रामेश्वर रावत आदि उपस्थित थे।