आईटीआई में प्रवेश लेने अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग करें

भिण्ड, 10 मई। शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड के प्राचार्य योगेश शर्मा ने बताया कि मप्र स्थित शासकीय एवं प्रायवेट आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/ एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर प्रवेश रजिस्ट्रेशन में त्रुटिसुधार एवं च्वाईस फिलिंग हेतु कार्रवाई कर सकेंगे। जिसमें 31 मई तक आवेदकों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना, पांच जून को कामन रैंक आवेदकों के लॉगिन पर प्रदर्शित की जाएगी। 6 से 8 जून तक कामन रैंक में यदि प्राप्तांकों में त्रुटि हो तो सुधार हेतु आवेदकों द्वारा ई-मेल के माध्यम से शाम 5 बजे तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन क्रमांक एवं संबंधित अंकसूची सलंग्न करना अनिवार्य होगा। 16 जून को प्रथम चयन सूची डिस्पले करना (एसएमएस द्वारा आवेदकों को सूचित करना), 18 जून से 20 जून तक प्रथम चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश-आवंटन पत्रों की ऑनलाईन उपलब्धता/ आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश, 24 जून को द्वितीय चयन सूची जारी करना, अपग्रेड के साथ, 25 जून से 27 जून तक द्वितीय चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश किया जाएगा।