भिण्ड, 10 मई। शासन और प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने जिले की समस्त आयुष संस्थाओं को किसी भी आपात स्थिति हेतु तैयार रहने के लिए निर्देश दिए हैं। समस्त संस्थाएं अपनी पूरी क्षमता से संचालित हों, सभी डॉक्टर और अन्य स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित रहें। साथ ही समस्त चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के सभी अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा आवश्यक संसाधन और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी 24&7 अलर्ट रहेंगे अपने मोबाइल चालू रखेंगे और शासन प्रशासन से प्राप्त समस्त निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करें।
सुभाष इनीशिएटिव के तहत कार्यशाला आयोजित
भिण्ड। शा. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को सुभाष इनीशिएटिव के अतंगर्त विदेशी भाषाओं में दक्ष बनने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। विषय व्याख्यान संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता रूपल पुरोहित नोडल अधिकारी सुभाष इनीशिएटिव द्वारा संस्था के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की भाषाओं के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें विभिन्न एप के माध्यम से उन भाषाओं को सीखने को सरल बनाया गया। जिसका उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओं में डिजिटल सेवाओं को सुलभ बनाना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र/ छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित रहे।