ग्वालियर के 387 हितग्राहियों के खातों में मुख्यमंत्री ने पहुंचाई 8 करोड 42 लाख की अनुग्रह सहायता

* जिले के एक लाख 13 हजार 511 किसानों के खातों में किसान कल्याण योजना के तहत भी पहुंचाए 22.70 करोड रुपए
* कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से जिले के किसान व संबल योजना के हितग्राही भी बने इस आयोजन के साक्षी

ग्वालियर, 30 अप्रैल। संबल योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को धार जिले के उमरबन में आयोजित हुए कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए ग्वालियर जिले के 387 प्रकरणों सहित प्रदेश के कुल 27 हजार 523 प्रकरणों में 600 करोड रुपए की धनराशि अंतरित की। जिसमें ग्वालियर जिले के 387 हितग्राहियों के खातों में पहुंची 8 करोड 42 लाख रुपए की धनराशि शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम से ही सिंगल क्लिक के जरिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष की प्रथम किस्त के रूप में ग्वालियर जिले के एक लाख 13 हजार 511 किसानों के खातों में लगभग 22 करोड 70 लाख रुपए की धनराशि भी अंतरित की। यहां ग्वालियर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संबल योजना के हितग्राही व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से जुडे किसानों ने भाग लिया। बुधवार को कलेक्ट्रेट में एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, संयुक्त कलेक्टर विनोद सिंह, सहायक आयुक्त श्रम संध्या सिंह व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।