भितरवार में सिलेंडर में लगी आग, सतर्कता से बडा हादसा टला

-विवाह का खाना बनाते समय लीकेज हुआ सिलेण्डर, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग

ग्वालियर, 30 अप्रैल। जिले के भितरवार में एक घर में विवाह का खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। एकत्रित हुए आपस के लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए लीकेज होकर आग लगे सिलेंडर को बाहर फेंक दिया। वहीं सूचना पर तत्काल पहुंची फायर ब्रिगेड से सिलेंडर की आग को बुझाया गया। जिससे बडा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर वार्ड क्रमांक 13 के रहवासी गंगाराम बाथम की बिटिया के विवाह का खाना बनाते समय सिलेंडर लीकेज हो गया। घर में हलवाई विवाह का खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग सुलग गई। जिसे देख घर में चीख पुकार मच गई। जिसे सुन मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने आग से सुलग रहे सिलेंडर को बाहर नाले में फेंक दिया। वहीं लोगो ने घटना की सूचना नगर परिषद के जिम्मेदारों को दीं। जिस पर तत्काल फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड से पानी की तेज बौछारें डालकर सिलेंडर की आग बुझाई। लोगों की सतर्कता और समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बडा हादसा टल गया।