– लगुन टीका कार्यक्रम के दौरान हादसा, आरोपियों की तलाश जारी
भिण्ड, 26 अप्रैल। जिले के भरौली थाना क्षेत्र के बरकापुरा गांव में शुक्रवार रात को लगुन टीका उत्सव के दौरान हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बराकापुरा गांव में रात करीब 12 बजे लगुन फलदान (टीका) कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग की। इसमें लडकी पक्ष की ओर से शामिल होने आए अडोखर निवासी प्रांशु पुत्र सत्येन्द्र चौहान उम्र 16 साल को पीछे से आकर गोली लग गई। गोली लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में दिलीप बघेल नाम का एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही भरौली थाना प्रभारी गिरीश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कर पुलिस पूरे मामले की जा रही है। फिलहाल हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के वीडियो और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढा रही है।
बुआ के बेटी के लगुन फलदान में आया था
परिजनों ने बताया कि प्रांशु अपनी बुआ के बेटी की लगुन फलदान में परिवार के साथ शामिल होने के लिए बरका का पुरा आया था। प्रांशु के पिता अडोखर के गांव के सरपंच है। सरपंच के भांजे संजीव सिंह चौहान ने बताया कि रात करीब एक बजे लगुन उत्सव के दौरान लडके पक्ष के 4 से 5 लोगों ने हर्ष फायर किया। इस दौरान लडकी पक्ष के ओर से कार्यक्रम की तैयारी की जा रही थी, तभी एक गोली जाकर प्रांशु को लगी इसके बाद वह जमीन पर पडा। इसके बाद जब उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी पुरुष भाग चुके थे।