भिण्ड, 23 अप्रैल। जिले द्वारा चयनित आनंद ग्राम कुम्हरौआ, खादर गऊघाट पंचायत भवन में एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया गया। कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच रंजना- जसवंत बंसल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला मलेरिया अधिकारी भिण्ड डीके शर्मा एवं एमटी ग्राम विकास विभाग से अंगद सिंह यादव मौजूद रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने आनंद की ओर, विषय पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। जिला समन्वयक आनंद विभाग के संजय सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, उन्होंने आनंद राज्य संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अल्पविराम कार्यशाला में फ्रीडम क्लास प्रयोग के आधार पर प्रदर्शन जिला मास्टर ट्रेनर चंद्रकांत बौहरे ने प्रदर्शन कर लोगों को आनंदित किया तथा स्वयं में स्वयं को जानकर बुराइयां दूर करने के लिए प्रेरित किया। जिला आनंदम सहयोगी आरएस दिनकर ने समझ, संबंधों का निर्वहन तथा सुविधाओं का सही क्रम जीवन जीने के लिए सदैव आनंदित रहने के लिए विषयों पर अभिनय पूर्वक प्रस्तुति दी तथा सहभागियों को अल्पविराम का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम में सहभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिए तथा अल्प विराम अभ्यास के साथ जीवन जीने का संकल्प लिया। साथ ही जिला आनंद समन्वयक संजय सिंह ने सहभागियों को विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रकृति एवं पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए विलुप्त होते जीव जंतु तथा वनस्पति एवं प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में गांव के पटवारी आशीष त्रिपाठी, जन अभियान परिषद से सोहन भदौरिया, पंचायत सचिव चरण सिंह, समाजसेवी जसवंत बंसल एवं तकनीक सहयोग में नीरज मुजौरिया ने भरपूर सहयोग किया। कार्यशाला के आयोजन उपरांत सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए एवं सामूहिक फोटोग्राफी उपरांत कार्यशाला समापन की घोषणा की गई।