प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका डॉ.रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि

ग्वालियर, 20 अप्रैल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की 101 वर्षीय मुख्य प्रशासिका एवं ब्रह्माकुमारीज युवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रहीं राजयोगिनी दादी डॉ. रतन मोहिनी के अव्यक्तारोहण के 13वें दिन रविवार को ग्वालियर के माधवगंज स्थित प्रभु उपहार भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम दो सत्रों में सुबह 9 से 11 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित हुआ। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुडे साधकों के साथ-साथ शहर के अनेक वर्गों से गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर दादी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम उपरांत हजारों श्रद्धालुओं ने प्रशादी ग्रहण की।