सात हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर, 20 अप्रैल। जिले की झांसी रोड थाना पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में फरार चल रहे सात हजार रुपए के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फरार इनामी आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान थाना झांसी रोड के अपराध क्र.104/25 धारा 281, 125(ए), इजाफा धारा 109, 3(5) बीएनएस में फरार दो हजार की इनामी महिला आरोपी एवं अपराध क्र.107/25 धारा 69, 79 बीएनएस में फरार पांच हजार के इनामी आरोपी के संबंध में जरिए मुखबिर एवं तकनीकी सहायता के आधार पर उनकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने थाना प्रभारी झांसी रोड को पुलिस की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उप निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह को शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि थाना झांसी रोड के अपराध क्र.104/25 धारा 281, 125(ए), इजाफा धारा 109, 3(5) बीएनएस में फरार दो हजार की इनामी महिला आरोपी पडाव क्षेत्र में महिला थाना के पास खडी है। सूचना पर उप निरीक्षक रूबी भार्गव के नेतृत्व में पुलिस की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया और उक्त इनामी आरोपी महिला की तलाश की गई तो महिला थाने के पास एक महिला खडी दिखी, जिससे पूछताछ की तो उसने तारागंज थाना जनकगंज जिला ग्वालियर का होना बताया। महिला की उक्त अपराध में आवश्यकता होने से महिला पुलिस टीम द्वारा पकडा गया और थाना झांसी रोड पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद फरार महिला को उक्त अपराध में विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।
थाना झांसी रोड पुलिस को तकनीकी सहायता के आधार पर जानकारी मिली कि थाने के अपराध क्र.107/25 धारा 69, 79 बीएनएस में फरार पांच हजार के इनामी आरोपी सेवढा रोड पेट्रोल पम्प के पास इंदरगढ जिला दतिया मेें मौजूद है। सूचना पर पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया और पुलिस टीम ने शनिवार को फरार इनामी आरोपी की तलाश कर उसे इंदरगढ स्थित उसके घर से पकड लिया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पांच हजार हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इस कार्रवाई में इंचार्ज थाना प्रभारी झांसी रोड उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक रूबी भार्गव, आरक्षक कमल राजपूत, श्याम जाट, रामकेश गुर्जर, अरुण यादव, राकेश गुर्जर, कल्यान सिंह रावत, पूर्वा मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।