ग्वालियर, 05 अप्रैल। शहर में चल रहे मल्टीप्लेक्स का शनिवार को नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया। रेसकोर्स रोड स्थित पीवीआर मॉल तथा फूलबाग क्षेत्र में स्थित दीनदयाल मॉल में टीम पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने मल्टीप्लेक्स संचालकों को हिदायत दी कि वह हर सप्ताह प्रदर्शन टैक्स जमा करें वह भी पूरी जानकारी के साथ।
नगर निगम के विधि अधिकारी अनूप लिटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार पीवीआर मॉल और दीनदयाल मॉल पहुंचे और वहां कर्मचारियों से जानकारी ली कि अभी प्रतिदिन कितने शो चल रहे हैं और कुल स्क्रीन कितनी हैं। कितने शो कैंसिल किए गए और किन कारणों से। विधि अधिकारी लिटोरिया ने निर्देश दिए कि मल्टीप्लेक्स में जितने भी शो चल रहे हैं, उनकी प्रतिदिन की जानकारी विधिवत तरीके से नगर निगम को उपलब्ध कराई जाए। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मल्टीप्लेक्स प्रबंधकों से कहा कि जो प्रदर्शन कर अदा करना होता है वह महीने के पहले सप्ताह में जमा करवाया जाए। ऐसा नहीं करने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।