भिण्ड, 31 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्र में अटेर रोड स्थित श्रीकृष्ण नगर में एक युवक ने डाई पी ली, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। स्थानीय निवासी द्वारा डायल 100 को सूचना दिए जाने पर उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से सुबह नौ बजे सूचना प्राप्त हुई कि भिण्ड के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अटेर रोड स्थित श्रीकृष्ण नगर में एक युवक ने डाई पी ली है। जिससे उसकी हालत गंभीर है और पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिला पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल-100 एफआरव्ही क्र.22 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही स्टाफ आरक्षक सुनील और चालक बृजेश सिंह द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दीपक पुत्र राजकुमार जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी श्रीकृष्ण नगर अटेर रोड को परिवारीजनों के साथ ले जाकर जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। एफआरवी स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या के उद्देश्य से युवक द्वारा डाई का सेवन किया गया। अग्रिम कार्रवाई अस्पताल पुलिस चौकी व थाना स्तर पर की जा रही है।