भिण्ड, 31 अक्टूबर। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डिडोना निवासी एक नवनिवाहिता ने जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय भिण्ड में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पावई थाने में पदस्थ आरक्षक लोकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डिडोना निवासी श्रीमती सुमन पत्नी इन्द्रजीत बघेन ने गत शुक्रवार को अपने घर में कोई जहरीला पदाथ गटक लिया। उसे उपाचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उसने अपना दम तोड़ दिया।