हाथ के बने छह कट्टा एवं पांच राउण्ड जब्त
भिण्ड, 31 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत अमायन पुलिस को अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल हुई है।
जानकारी के अनुसार अमायन पुलिस को जरिए मुखबिर जानकारी मिली कि दो व्यक्ति अवैध हथियारों की खेप को विक्रय के लिए राम जानकी मन्दिर के पास खड़े हुए हैं, तभी बिना तत्परता दिखाते हुए दल-बल के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति काले बैग को अपने पीठ पर टांगे खड़े हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह लोग भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनकी घेराबंदी कर उनको पुलिस गिरफ्त में लिया गया। बैग की तलाशी के दौरान उसमें हाथ से बने 315 बोर के छह कट्टे व पांच जिंदा राउण्ड जब्त किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रामगोपाल गुटई पुत्र हरगोविन्द शखवार एवं कृपा पुत्र स्व. दयाराम नरवरिया निवासीगण ग्राम हीरापुरा थाना गोरमी बताया। आरोपियों ने अवैध हथियार एवं राउण्ड पार्थ नरवरिया पुत्र दयाराम नरवरिया निवासी हीरापुरा थाना गोरमी से खरीदने की जानकारी दी। पूर्व में आरोपी पार्थ नरवरिया को गोहद चौराहा पुलिस ने दो पिस्टल 32 बोर की व तीन कट्टे 315 बोर व 50 राउण्ड 32 बोर के साथ पकड़ा था, उसके विरुद्ध मामला दर्ज है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 25(एक)ए, आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्र.93/21 मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।