भिण्ड, 11 फरवरी। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने अपार आर्डडी निर्माण का कार्य प्रारंभ न किए जाने पर जिले के 126 अशासकीय विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी है।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि भारत सरकार की योजनांतर्गत प्रदेश में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र/छात्राओं की अपार आईडी निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए कई बार बैठकों एवं व्हाट्सएप के माध्यम से निर्देशित भी किया गया तथा कार्यालयीन पत्र 30 जनवरी द्वारा अपने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं के अपार आईडी के निर्माण का कार्य 29 जनवरी तक प्रारंभ न किए जाने से कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था जिसका आज तक जबाब अप्राप्त है, आज तक अपार आर्डडी निर्माण का कार्य प्रारंभ न किए जाने पर जिले के 126 अशासकीय विद्यालय की मान्यता निलंबित कर दी गई है। उन्होंने उक्त सभी 126 अशासकीय विद्यालयो के संचालकों निर्देशित किया है कि वे अध्ययनरत छात्र/ छात्रों के अपार आईडी के निर्माण का कार्य पूर्ण करने के उपरान्त एवं आपके द्वारा उक्त कार्य पूर्ण किए जाने का प्रमाणीकरण प्रस्तुत करें तब ही मान्यता निलंबन से बहाल किए जाने पर विचार किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।