जीपी/एजीपी संघ में भिण्ड के दीक्षित सदस्यता सचिव मनोनीत

भिण्ड, 11 फरवरी। मप्र शासकीय अधिवक्ता (जीपी/ एजीपी) संघ का गठन किया गया, जिसमें भिण्ड जीपी जगदीश दीक्षित को सदस्यता सचिव मनोनीत किया गया है।
यहां बता दें कि प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ता जीपी एवं एजीपी की समस्याओं के समाधान के निमित्त संगठन संरचना का प्रस्ताव विगत दिनों शासकीय अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक में स्वीकृत हुआ। उसी अनुक्रम में प्रदेश स्तरीय मप्र शासकीय अधिवक्ता (जीपी/ एजीपी) संघ का गठन किया जाकर प्रदेश कार्यसमिति के एक अध्यक्ष सहित पांच उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक संयुक्त सचिव, चार प्रचार सचिव, एक सदस्यता सचिव, छह विधि सलाहकार, छह विशेष आमंत्रित सदस्य तथा तीन संरक्षक सदस्य के नामों की घोषणा की गई। इसमें अन्य पदाधिकारी विभिन्न जिलों से शामिल किए गए। इधर भिण्ड जिले से जगदीश प्रसाद दीक्षित जीपी को मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता (जीपी /एजीपी) संघ का सदस्यता सचिव मनोनीत किया गया है। भिण्ड जीपी जगदीश दीक्षित के मनोनयन पर स्थानीय अधिवक्ताओं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।