हवाई फायर करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, बंदूकें जब्त

भिण्ड, 31 जनवरी। गोहद थाना पुलिस ने विगत दिवस पुराने विवाद के चलते दो आरोपियों द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर किए जाने के मामले में थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोहद रोड थाना गोहद चौराहा पर आरोपीगण विश्वनाथ सिंह पुत्र चरन सिंह गुर्जर और सतेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह गुर्जर निवासीगण कीरतपुरा गोहद रोड गोहद चौराहा द्वारा पुराने विवाद को लेकर गालियां देते हुए लाइसेंसी बंदूकों से हवाई फायर किए और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी, जिस पर से थाना गोहद चौराहा पर अपराध क्र.25/25 और 26/25 धारा 125, 296, 351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में एवं सौरभ कुमार एसडीओपी गोहद द्वारा थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक बृजेंन्द्र सिंह सेंगर को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना पुलिस द्वारा चार घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर दो 315 बोर की लाइसेंसी बंदूकों को जप्त किया गया। आरोपियों की बंदूकों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु जिला दण्डाधिकारी भिण्ड को पत्र लेख किया जाएगा।