भिण्ड, 31 जनवरी। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में महंत बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज की पुण्य स्मृति में 29वे सिय-पिय मिलन वार्षिक महोत्सव में सात दिवसीय वाल्मीकि श्री रामकथा का आयोजन किया जाएगा।
दंदरौआ धाम के मंहत श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज को प्रयागराज महाकुंभ में नारियल सौंपा है। चर्चा में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि डॉ हनुमान जी के सानिध्य में श्री रामकथा सुनाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि महंत रामदास जी महाराज बहुत ही सरल संत हैं। कथा के मुख्य यजमान बृजेश उपाध्याय हंै। तय समय के अनुसार 9 से 15 नवंबर तक सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन दंदरौआ धाम में किया जाएगा। नारियल सौंपते समय राधिकादास महाराज वृंदावन धाम, मनीष महाराज उज्जैन, नाथूराम चुरारिया, नरेंद्र चौधरी, नरसी दद्दा, जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, मिच्चू बाबा, हरीओम बरुआ विशेष रूप से मौजूद रहे।