बिना टीपी और रॉयल्टी रेत से भरी एक ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त

-कलेक्टर ने वैधानिक कार्रवाई करने हेतु खनिज टीम को किया निर्देशित

भिण्ड, 31 जनवरी। गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ऊमरी से रौन मार्ग पर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुयी मिली। ड्रायवर से पूछताछ करने पर उसके पास टीपी और रॉयल्टी उपलब्ध नहीं थी। इस पर खनिज की टीम को सूचित किया गया और खनिज टीम के आने पर उसके सुपुर्द कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात कलेक्टर भिण्ड की ओर रवाना हो गये। जिसके बाद खनिज टीम ट्रेक्टर-ट्रॉली को ऊमरी थाने की ओर ले जा रही थी तभी उसी समय कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया। जिस पर खनिज टीम के द्वारा ऊमरी थाने से संपर्क कर सहायता मांगी गयी और उसके बाद ऊमरी थाने के बल द्वारा सहायता प्रदान की गयी। पुलिस बल द्वारा असामाजिक तत्वों को खदेड दिया गया और खनिज विभाग के द्वारा ट्रेक्टर-ट्रॉली को ऊमरी थाने को सुपुर्द की गयी तथा उस पर वैधानिक कार्यवाही की गई।