भिण्ड, 29 जनवरी। शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद में बुधवार को नि:शुल्क कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य सगर एवं स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के आयोजक एसके विमल एवं ब्रजमोहन बंसल एडवोकेटस ने महिलाओं की गिरफ्तारी एवं उनसे संबंधित अपराधों के बारे में नि:शुल्क जानकारी प्रदान की।