भिण्ड, 27 अक्टूबर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने अटल प्रोग्रेस-वे के संबंध में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में समीक्षा बैठक ली। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी, कंसलटेंट, वन विभाग, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे के अंतर्गत 27 गांव चिन्हित है, जिनमें पांच गांव में निजी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। इसलिए 22 गांव में निजी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। उक्त जमीन पर पेड़ लगे हुए हैं उनका वेल्यूवेशन किया जाना है। संबंधित टीमें जब जमीन पर लगे पेड़ों का वेल्यूवेशन करने जाए उसके एक दिन पहले सूचना अवश्य कर दी जाए, साथ में कंसलटेंट अवश्य रहे। फलदार वृक्ष एवं लकड़ी की अलग-अलग वेल्यूवेशन किया जाए। उन्होंने कहा कि जमीन पर लगे पेड़ों की सूची बनाई जाए। अटल प्रोग्रेस वे से संबंधित प्रति दिन रिव्यू किया जाता है इसलिए कोई भी काम टाले नहीं जो कार्य किया गया है, उसका शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि सुबह होने वाली रिव्यू बैठक में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने अन्य दिशा निर्देश भी दिए।