भिण्ड, 27 अक्टूबर। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित, राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के परिसर में आठ से 18 अक्टूबर तक किया गया। जिसमें 15 नवउद्यमियों द्वारा सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला व्यावपार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक सतीश चन्द्र रूसिया एवं अतिथिगण प्रबंधक अरुण कुमार डे, बीएल मरकाम एवं सहायक प्रबंधक आरसीएस राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस मौके पर महाप्रबंधक एससी रूसिया ने सभी हितग्राहियों को उद्योग स्थापना हेतु औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थाएपना संबंधी जानकारी प्रदान की। प्रबंधक अरुण कुमार डे ने मार्जिन मनी संबंधी जानकारियां दीं। बीएल मरकाम ने उद्योग स्थापना संबंधी विस्त्रित जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषय-विशेषज्ञों ने विभिन्न जानकारियां प्रदान कीं। अंत में सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त सेडमैप समन्वयक अश्विनी शर्मा ने किया।