अटेर में जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ आज

भिण्ड, 27 अक्टूबर। अटेर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में व्याप्त गंभीर जन समस्याओं को लेकर मां चामुंडा देवी मन्दिर अटेर से 28 अक्टूबर गुरुवार को जनसंवाद यात्रा प्रारंभ की जा रही है।
अटेर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी नेता बीके बौहरे ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त जनसंवाद यात्रा के माध्यम से अंचल के ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद स्थापित कर जन समस्याओं को संकलित कर उनके हकों की आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने अटेर क्षेत्र की जनता जनार्दन से उक्त जन संवाद यात्रा में सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद देने की अपील की है।

गोरमी में विशाल स्वास्थ शिविर आज

गोरमी। जय मां पीतांबरा हॉस्पिटल द्वारा नगर के पोरसा रोड पर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर शहर के नामचीन विशेषज्ञ डॉ. कमल भदौरिया एमडी, डॉ. अरुण भदौरिया एमडी, डीएम गेस्टों एवं डॉ. जितेन्द्र नरवरिया जनरल फिजिशियन की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया जाएगा। यह जानकारी समाजसेवी अरविन्द सिंह नरवरिया ने दी है।

पंचायत निर्वाचन के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक आज

भिण्ड। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021 हेतु पंचायत निर्वाचन की रूपरेखा तैयार कने हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें समस्त नोडल अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।