ऐंतहार में घर से आतिशबाजी बनाने का सामान बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 27 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम ऐंतहार से पुलिस ने तीन लोगों को आतिशबाजी बनाने के सामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 286 भादवि, 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम ऐंतहार के हाट मोहल्ला में कुछ लोग एक घर में आतिशबाजी बना रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया और तलाश के दौरान वहां से 20 हजार रुपए कीमती आतिशबाजी बनाने का सामान बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम हामिद खान, भिकारी खान, होशियार खान निवासीगण हाट मोहल्ला ऐंतहार बताए हैं।