मासूम के गले में फंसा सिक्का, दूरबीन की सहायता से ऑपरेशन कर निकाला

भिण्ड, 24 दिसम्बर। खेल-खेल में ढाई साल के मासूम ने 5 रुपये का सिक्का निगल लिया। जैसे ही इस संबंध में परिजनों को जानकारी लगी, वे बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए और डॉक्टर को अवगत कराया। डॉक्टर ने दूरबीन की सहायता से ऑपरेशन कर सिक्का बाहर निकाल दिया, जिससे न केवल बच्चे को बल्कि उनके परिजनों को भी चैन की सांस मिली है।
जानकारी के मुताबिक शहर के बायपास रोड रंजना नगर निवासी जफरुद्दीन खांन के ढाई साल के बेटे असद ने खेल खेल में 5 का सिक्का निगल लिया, जिससे असद के परिवार जन घबरा गए और तुरन्त असद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और जिला अस्पताल भिंड के ईएनटी डिपार्टमेंट में पदस्थ डॉ. श्रीकांत शर्मा को अवगत कराया। डॉ. शर्मा ने सबसे पहले बच्चे का एक्सरे कराया और गले मे फंसे सिक्के की स्थिति पता करने के बाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राजौरिया की देखरेख में बनी बेहोशी के डॉ. अनिल गोयल ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. श्रीकांत शर्मा की टीम ने दूरबीन की सहायता से ऑपरेशन करते हुए बच्चे के गले मे फंसा हुआ सिक्का बाहर निकालने में सफलता पाई। डॉ. शर्मा ने परिजनों को समझाइश दी कि वे बच्चों को पैसे ना दें क्योंकि खेल-खेल में बच्चे पैसे निगल लेते हैं, जो उनकी जान को खतरे में डाल सकते हैं।