बिजपुर गांव में गोली मारकर हत्या के मामले के तीन आरोपी दबोचे

-दबोह पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, एक आरोपी फरार

भिण्ड, 24 दिसम्बर। दबाह थाना क्षेत्र के ग्राम बिजपुर में चार लोगों द्वारा एकराय होकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में चार आरोपियों में से दो आरोपी सोमवार को तथा एक आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी एक अरोपी फरार है। अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी एवं दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 17-18 दिसम्बर 2024 की दरमियानी रात को अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा अर्जुनपाल पुत्र केशरीपाल निवासी बिजपुर के सीने में गोली मारकर हत्या करने के मामले में अज्ञात आरोपिओं के विरुद्ध थाना दबोह पर अपराध क्रमांक 231/24 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी लहार प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम के प्रयास व मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से ग्राम बिजपुर में हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया गया। जिसमें दो आरोपियों को सोमवार को घटना में प्रयुक्त 315 बोर की एक अधिया, कारतूस का एक खाली खोखा, एक प्लेटीना मोटर साईकिल एवं आरोपियों के मोबाईल जप्त किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन चार आरोपियों द्वारा बकरा पार्टी करने के लिये शराब पीकर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम बिजपुर पहुंचकर मृतक अर्जुनपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। उपरोक्त दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया एवं एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के द्वारा बताया गया कि आरोपी मीट मटन और शराब के शौकीन थे। इसी की पूर्ति करने के लिये उन्होंने बिजपुर में जाकर बकरा चुराते समय मृतक अर्जुनपाल के जाग जाने पर गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था जिसमें एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।