ग्वालियर, 18 नवम्बर| प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह एवं जिला उपाध्यक्ष ग्वालियर कमल किशोर पाराशर के प्रस्ताव पर प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी द्वारा रामकुमार सिंह कौरव को जिला दतिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है| इनकी नियुक्ति पर सेवानिवृत पेंशनर्स द्वारा खुशी जाहिर की है बधाई देने वालों में प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया, सेवानिवृत सत्र न्यायाधीश भिण्ड बीके जाटव, कमल किशोर पाराशर, संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह जादौन, प्रांतीय सचिव एनके गोस्वामी, हवलदार सिंह भदौरिया, शिक्षा विभाग की समिति के अध्यक्ष विशंभर सिंह सिकरवार, बी सविता, आरपी शर्मा आदि प्रमुख हैं|