भिण्ड, 18 नवम्बर| भारतीय किसान संघ जिला भिण्ड के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह एवं भिंड ब्लाक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में किसानों के दर्द का अनुभव करते हुए किसानों की आवाज को मप्र के मुख्य मंत्री के कानों तक पहुंचाने का कार्य किया है|किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद की समस्या के शीघृ निराकरण की मांग की है| किसानों को तीन तीन दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पाता है खाद की खुलकर कालाबाजारी हो रही है इस पर अंकुश लगाया जावे भिंड जिले को मांग के अनुसार खाद उपलब्ध कराया जाए यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो फसल लेट होने से उत्पादन प्रभावित होगा उसकी भरपाई सरकार को करनी पडेगी भिंड जिले में बीहड़ों की अधिकता होने के कारण नीलगाय, सुअर एवं गायों के झुण्ड के कारण फसलों को बहुत नुक्सान हो रहा है किसानों को दिन-रात खेतों पर रुकना पड़ रहा है फिर भी मौका लगते ही गायें फसलों को नष्ट कर देती हैं किसान बेचारा विवश होकर यह सब देख ता रह जाता है इसलिए भिंड जिले में गौअभियारणृ खोला जाए| इस अवसर पर नमोनारायण दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बाबू चौधरी, संभाग मंत्री हाकिम सिंह यादवदेवेश पचौरी जिला मंत्री, अटेर अध्यक्ष गंभीर सिंह भदौरिया, रामकरण सिंह भदौरिया, राधे गुर्जर, सोनू भदौरिया, दीनदयाल यादव आदि मौजूद थे|